• 7470384444  94255 40666  97138 86911

News Letter


रासेयो दिवस कार्यक्रम 2019

NSS DAY 2019

स्थापना दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम।। पूजा पाठ के साथ सुंदर कांड का किया गया सामूहिक पाठ।। रासेयो के स्वयं सेवकों ने परिसर में लगाया 51 फलदार छायादार पौधे। पामगढ़- स्थानीय चैतन्य कॉलेज पामगढ़ ने 18 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। माता सरस्वती का हवन पूजन विधि विधान से कॉलेज संचालक वीरेंद्र तिवारी ने सपत्नीक किया, व सुंदरकांड का सामूहिक पाठ राजेश धीवर के संगत में किया गया। छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली व स्थापना दिवस के मौके पर रासेयो के द्वारा 51 छायादार फलदार पौध रोपण कर गेंड़ी दौड़ प्रतियोगिता छात्रों व सहायक प्राध्यापकों के मध्य किया गया। इस बीच स्वागत भाषण देते हुए डॉ. श्रीमती गरिमा तिवारी ने कॉलेज के विकास यात्रा को बताते हुए कहा कि छात्रों के मेहनत लगन व सहयोगियों के स्नेह से ही महाविद्यालय प्रगति पथ पर है हरियाली व धार्मिक अनुष्ठान के साथ आज 18वें स्थापना दिवस को मना रहे हैं। कॉलेज संचालक वीरेंद्र तिवारी ने सभी को शुभकामना देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ - साथ महाविद्यालय समाजिक सांस्कृतिक व आर्थिक प्रगति उन सभी छात्रों के लिए करना चाहता है जिससे क्षेत्र व देश का नाम हो उन्होंने उन सभी कदम से कदम मिलाकर चलने वाले सहयोगियों का आभार भी जताया।प्राचार्य डॉ . शरद के.बाजपेयी वाजपेयी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय की बेहतरी के लिए प्रत्येक सदस्य को अपनी क्षमता का सौ प्रतिशत देने के लिए तत्पर रहना चाहिए और देना चाहिए ।इसी बीच परम्परागत हरेली त्यौहार मनाया गया इस दौरान महाविद्यालय के संचालक वीरेंद्र तिवारी सहित प्राध्यापको व छात्रों ने गेड़ी पूजन कर कर गेंड़ी प्रतियोगिता गेंड़ी का आनंद उठाया साथ ही रासेयो इकाई व कार्यक्रम अधिकारी संजय बघेल के मार्गदर्शन में कॉलेज परिसर में 51 फलदार व् छायादार वृक्ष का रोपण किया गया साथ ही प्रसाद वितरण किया गया।मंच संचालन अभिषेक पाण्डेय ने किया।कार्यक्रम मे विशेष रूप से विवेक जोगलेकर, सुरेंद्र तिवारी, प्रो. किरण वाजपेयी, शुभदा जोगलेकर, समस्त प्राध्यापक गण. बड़ी संख्या में छात्र -छात्राएं उपस्थित थे
 

दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र नागपुर संस्कृति मंत्रालय से संबद्ध कलाकारों ने चैतन्य कॉलेज पामगढ़ में प्रादेशिक लोक नृत्य प्रस्तुत कर लोक नृत्य संस्कृति के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

सी.वी.रमन विश्वविद्यालय कोटा में आयोजित 3 दिवसीय रामन लोक कला महोत्सव में 03/04/2019 को समापन के अवसर पर चैतन्य कॉलेज पामगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक छात्राओं द्वारा शानदार गेड़ी नृत्य प्रस्तुत किया गया उनके कुछ फोटोग्राफ्स

1 अगस्त 2018 स्थापना दिवस व पौधरोपण कार्यक्रम